Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशपश्चिम बंगालमहाराष्ट्र

आंधी तूफान ने मचाई तबाही , बिजली खंभे उखडने से बिजली आपूर्ति बाधित —

आंधी तूफान ने मचाई तबाही , बिजली खंभे उखडने से बिजली आपूर्ति बाधित ---

आंधी तूफान ने मचाई तबाही , बिजली खंभे उखडने से बिजली आपूर्ति बाधित —

संवाददाता: ईश्वर यादव

बरकट्ठा :- प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार शाम को अचानक आई तेज आंधी तूफान ने तबाही मचा दी। आंधी तूफान और तेज बारिश से कई जगहों पर पेड गिरने से आवागमन बाधित हो गई। वहीं बिजली के खंभे उखड़ने से प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बेलकपी पंचायत अंतर्गत रविदास टोला के पास 11000 हजार वोल्टेज का पोल गिर गया। वहीं सलैया पंचायत के तितकाही टोला में बिजली पोल के उपर पेड गिरने से चार पोल टुटकर क्षतिग्रस्त हो गया। कई घरों पर पेड गिरने से लोगों

को काफी नुकसान हो गया। एक ओर जहां लोग कोरोना महामारी से त्रस्त है। वहीं दूसरी ओर यास चक्रवात के बाद आई आंधी तूफान ने लोगों का जीवन बेहाल कर दिया। बेलकपी पंचायत प्रतिनिधि अर्जुन राणा ने बिजली विभाग के जेई से क्षेत्र में जल्द बिजली बहाल करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई महीनों से लोगों को किरोसिन तेल नहीं मिल रहा है। और ऐसे में बिजली बाधित से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।

Related Articles

Back to top button