आंगनवाड़ी बच्चों को मिला स्कूल कीट —
आंगनवाड़ी बच्चों को मिला स्कूल कीट —
Brakatha/ Ishwar Yadav
बरकट्ठा :- प्रखंड क्षेत्र के कोनहारा कला स्थित मॉडल आंगनवाड़ी नर्सरी स्कूल में बच्चों के बीच स्कूल कीट का वितरण किया गया। शिव मंदिर हरिजन टोला आंगनवाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय यादव सेना प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर यादव की उपस्थिति में चालीस बच्चों को पोशाक, बैग,पानी का बोतल,जुता,मौजा समेत अन्य सामग्री वितरण किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र से ही बच्चों में शिक्षा की नींव रखी जाती है।इसलिए बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना अभिभावकों का सबसे बड़ी दायित्व है।वितरण समारोह में आंगनवाड़ी सेविका यशोदा देवी, सहायिका सरिता देवी, महावीर यादव, मनोज रविदास, फुलवा देवी, सबीजन खातून, सबीला खातून, कलावती देवी, बबीता देवी, पनवा देवी, शांति देवी, गुड़िया देवी, शायरा खातून,रिंकी देवी, अनिता देवी, चिंता देवी, रीना देवी, कंचन देवी समेत आदि लोग उपस्थित थे।