अवैध क्रसर संचालन और पत्थर भण्डारण को लेकर 13 लोगों पर मामला दर्ज —
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा :- थाना क्षेत्र अन्तर्गत संचालित अवैध क्रसर संचालन और पत्थर भण्डारण को लेकर तेरह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। खनन निरीक्षक अभिजीत मजुमदार के लिखित आवेदन पर रोहित साव,विनोद साव,खेमलाल साव,नरायण साव,शंकर साव, विकास मेहता, संतोष मेहता, बिरेन्द्र मेहता, सुजीत मेहता, संजय मेहता, प्रदीप मेहता, राजु साव, और प्रकाश साव पर बरकट्ठा थाना कांड संख्या 205/21 के तहत अवैध क्रसर संचालन करने और पत्थर का भण्डारण को लेकर मामला अंकित किया गया है।