अपेम बरकट्ठा इकाई की बैठक संपन्न —
बरकट्ठा :– प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन के सभागार में अनुमंडल पत्रकार एकता मंच बरकट्ठा प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता अपेम संरक्षक बसंत साव और संचालन रामकृष्ण पांडेय ने किया। बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पत्रकार एकता मंच की बैठक एवं होली मिलन समारोह की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बैठक सह होली मिलन समारोह प्रखंड के ऐतिहासिक धरोहर सूर्यकुंड परिसर में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन 20 मार्च को निर्धारित की गई है।जिसमें बरकट्ठा, बरही, चौपारण के पत्रकार और अपेम के वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में अपेम उपाध्यक्ष रियाज खान, कोषाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, प्रभारी परमानंद पांडेय,अनिल कुमार, अजित कुमार, विक्रम कु0 बर्णवाल, ईश्वर यादव, सूरज मोदी, अमित अग्रहरि,पंकज मोदी समेत आदि लोग उपस्थित थे।