Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेश

अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरी छात्रा, अस्पताल में चल रहा इलाज

फ्लैट की रेलिंग की ऊंचाई करीब ढाई फीट है

Jharkhand News: अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी में पढ़ाई कर रही 15 वर्षीया छात्रा अचानक नीचे गिर गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार स्थित एक अपार्टमेंट में शनिवार की दोपहर करीब 1.30 बजे यह हादसा हुआ. फिलहाल पल्स हॉस्पिटल में छात्रा को सर्जरी आइसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है, जिसकी मॉनिटरिंग न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ एस सुदर्शन और अन्य डॉक्टर कर रहे हैं.

Jharkhand News: अपार्टमेंट से गिरकर घायल हुई छात्रा

अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा की छाती की दाहिनी हड्डी में कई जगह फ्रैक्चर हैं. वहीं एक्स-रे में रीढ़ की हड्डी में भी फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है. ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन सेचुरेशन निर्धारित मानक से कम है, इसलिए कृत्रिम ऑक्सीजन पर रखा गया है. हालांकि अभी तक किसी ने भी पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी है और न ही कोई शिकायत दर्ज करायी गयी है. घायल बच्ची नौवीं कक्षा की छात्रा है. पड़ोसियों के अनुसार वह अपने परिवार के साथ अपार्टमेंट के बी-ब्लॉक की चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहती है. हादसे के समय परिवार के सदस्य फ्लैट के अंदर थे, जबकि वह बालकनी में किताब पढ़ रही थी. उसका हाथ बालकनी में लगी रेलिंग पर था और वह किताब पढ़ने के दौरान दूसरी ओर झुकी हुई थी. इसी दौरान छात्रा का पैर अचानक फिसला और उसने अपना संतुलन खो दिया. वह बालकनी से नीचे जा गिरी.

Related Articles

Back to top button