Breaking Newsझारखण्ड

अपने दो वर्षीय बच्चे के साथ महिला पहुँची बरही महिला थाना, न्याय की लगाई गुहार

प्रेम प्रसंग में हुआ था शादी, एक बच्चा भी हुआ, दोनों को छोड़कर पति हो गया फरार

बरही-काम की तलाश में दूसरे प्रदेश जाने वाले लोगों का अक्सर प्रेम-प्रसंग हो जाता है। काम के दौरान कई बार युवक-युवतियों एक दूसरे को दिल दे बैठती है, और दिल इस कदर दे बैठती है कि दोनों के बीच शादी भी हो जाता है। ऐसा ही मामला बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंडासिंघा गांव मैं घटा है। गाँव का एक युवक कृष्णा तिवारी कोलकाता में काम करने के लिए गया था। वहां पर अपने पिता के साथ ऑटो चलाता था। इस बीच कोलकाता के बड़ा बाजार की रहने वाली सुलेखा देवी से युवक को प्यार हो गया। प्यार इतना आगे तक बढ़ गया कि दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली, और कलकत्ता में ही रह कर अपना जीवन यापन परिवार के साथ रहकर करने लगा। इस दौरान एक बच्चा भी हुआ जिसका नाम अभिषेक तिवारी है। उक्त दोनों का विवाह 5 सितंबर 2018 को हुआ था। यहां तक कि उक्त दोनों प्रेमी युगल कोलकाता से आकर अपने घर बंडासिंघा में रह रहे थे। सुलेखा देवी ने बताया कि पिछले 25 जून 2020 को मेरे पति कृष्णा तिवारी कमाने के लिए उड़ीसा कहकर निकले। उसके बाद मेरे पति ने फोन किया कि ओडिशा में मेरे मालिक के साथ मुझे पुलिस ने पकड़ लिया है। उसके बाद मैंने लगातार उनसे संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है। मुझे विश्वास है कि मेरे सास-ससुर मुझसे अलग करने के लिए ऐसा किया। वही सुलेखा देवी ने कहा कि जब से मेरे पति गए हैं, तब से मेरे साथ सास- ससुर मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। वहीं सुलेखा देवी ने बरही महिला थाना प्रभारी को दिया। आवेदन में बताया कि मेरे पति को सास-ससुर भगाने का प्रयास किया, यहां तक कि मुझे मेरा सास- ससुर अपनाना नहीं चाहते है, और कहते हैं कि मैं अपने बेटे का शादी अच्छे घर में करूंगा और मुझे कहते हैं कि तुम दूसरा शादी कर लो जो भी खर्च आएगा हम तुम्हें दे देंगे।

Related Articles

Back to top button