Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति

अनुमंडल पत्रकार एकता मंच की वर्चुअल बैठक सम्पन्न, कोरोना में किए गए कार्यों की हुई समीक्षा…..

अनुमंडल पत्रकार एकता मंच की वर्चुअल बैठक सम्पन्न, कोरोना में किए गए कार्यों की हुई समीक्षा.....

अनुमंडल पत्रकार एकता मंच की वर्चुअल बैठक सम्पन्न, कोरोना में किए गए कार्यों की हुई समीक्षा…..

संवाददाता : ईश्वर यादव

बरकट्ठा :- अनुमंडल पत्रकार एकता मंच बरही की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अपेम अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति व संचालन कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से अपेम के मुख्य संरक्षक कपिल केशरी, मुख्य सलाहकार डॉ अनिल कुमार, लीगल एडवाइजर रणधीर कुमार शामिल हुए। बैठक की शुरुआत करते हुए संचालनकर्ता सुनील कुमार ने अपेम के द्वारा कोरोना काल मे किये गए कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि अनुमंडल पत्रकार एकता मंच का ध्येय सिर्फ पत्रकारों का विकास करना नही है बल्कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचना भी है। अपेम का गठन ही इसी उद्देश्य को लेकर किया गया है। मुख्य संरक्षक कपिल केशरी ने कहा कि कोरोना काल में अपेम ने दर्जनों लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाने का काम किया है। इतना ही नही अनुमंडलीय अस्पताल के सामने कई दिनों तक अपेम के पत्रकारों व संरक्षकों ने मिलकर हेल्प डेस्क लगाया। जहां अस्पताल में आये लोगों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर उसका निराकरण किया। इतना ही नही बल्कि सैकड़ो लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर का वितरण करते हुए ऑक्सिमिटर से उनका जांच भी किया गया। मुख्य सलाहकार डॉ अनिल कुमार ने कहा कि अपेम ने पत्रकारों को एक नया आयाम देने का काम किया है। अब तक पत्रकार सिर्फ लेखनी से लोगों को न्याय दिलाने का काम किया करते थे लेकिन आज दृश्य बदला है। अपेम कि पत्रकार न सिर्फ पत्रकारिता कर रहे है बल्कि समाज में अपनी एक अलग भूमिका निभा रहे है। उन्होंने पत्रकारों को आगे कई अन्य कार्यों को करने के लिए भी प्रेरित किया।

बैठक के अंत में अध्यक्षता कर रहे अपेम के अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना काल में अपेम ने कई बेहतरीन कार्य कर समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। आज अपेम से जुड़े पत्रकार अपनी लेखनी के अलावा जनसेवा के लिए भी पहचाने जाने लगे है। कहा कि पत्रकार भी समाज के ही अंग होते है, इसलिए उन्हें पत्रकारिता के साथ समाजसेवा भी अवश्य करना चाहिए। मौके पर अपेम सचिव दयानन्द चौरसिया, अपेम उपाध्यक्ष रेयाज खान, बरकट्ठा प्रभारी परमानन्द पांडेय, बरही प्रभारी रितेश कुमार, चौपारण प्रभारी प्रमोद सोनी, पंकज कुमार, ईश्वर यादव ,मुकेश राणा, अनुज यादव, रामकृष्ण पांडेय, धनन्जय कुमार, अजित कुमार, अमित अग्रहरि, सूरज मोदी सहित अन्य पत्रकार शामिल थे।

Related Articles

Back to top button