G.D.Goenka School, धनबाद में राज्य स्तरीय पदक विजेताओं एवं सभी स्केटर्स के समर्पण और उपलब्धियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित
धनबाद जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा 3 नवम्बर 2025 को G.D.Goenka School, धनबाद में राज्य स्तरीय पदक विजेताओं एवं सभी स्केटर्स के समर्पण और उपलब्धियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

G.D.Goenka School, धनबाद में राज्य स्तरीय पदक विजेताओं एवं सभी स्केटर्स के समर्पण और उपलब्धियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित
धनबाद संवादाता मलय गोप
धनबाद जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा 3 नवम्बर 2025 को G.D.Goenka School, धनबाद में राज्य स्तरीय पदक विजेताओं एवं सभी स्केटर्स के समर्पण और उपलब्धियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर समाज सेबी सांतनु कुमार मुख्य अतिथि के रूप में स्केटिंग खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
धनबाद के उभरते स्केटर्स की लगन और मेहनत ने यह सिद्ध किया कि हमारा जिला खेल प्रतिभा का केन्द्र है।

कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी श्री उमेश लोहरा, जी.डी. गोयनका स्कूल के प्राचार्य श्री मृत्युञ्जय सिंह, धनबाद स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजऋषि भूषण जी, श्री रजनीश जी, श्री स्वंप्रकाश जी सहित कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। समाज सेबी सांतनु कुमार ने
सभी विजेता खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया





