Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

रामगढ़ उपचुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार आजसू पार्टी के सुनीता चौधरी ने आज नामांकन दाखिल किए…

रामगढ़ उपचुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार आजसू पार्टी के सुनीता चौधरी ने आज नामांकन दाखिल किए...

 

रामगढ़ उपचुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार आजसू पार्टी के सुनीता चौधरी ने आज नामांकन दाखिल किए…

रामगढ़: अभिषेक मिश्रा

रामगढ़ : विधानसभा उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी के नामांकन दाखिल करने के उपरांत एनडीए की संयुक्त प्रेसवार्ता होटल ला मेरीटल में हुई। जिसमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक लंबोदर महतो, भाजपा विधायक सीपी सिंह, विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, विधायक किशुन दास, विधायक समरी लाल, प्रत्याशी सुनीता चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।

प्रेसवार्ता की शुरुआत करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आजसू और भाजपा की संयुक्त प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने नामांकन भरा है। ये उपचुनाव महत्वपूर्ण है। इसलिए हमने राज्य की वर्तमान स्थिति और जनभावनाओं को देखते हुए यह चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इस उपचुनाव में राज्य सरकार के तीन वर्ष में की गई वादाखिलाफी, लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता राज्य सरकार को जवाब देगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ रामगढ़ का नहीं बल्कि पूरे झारखंड का है।

Related Articles

Back to top button