राज्यपाल सी.पी राधा कृष्णन ने नक्सल प्रभावित पीरटांड़ के कई इलाकों का किया भृमण, विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल, लोगों से कहा हमारी पहली प्राथमिकता गांवों का विकास करना है
राज्यपाल सी.पी राधा कृष्णन ने नक्सल प्रभावित पीरटांड़ के कई इलाकों का किया भृमण, विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल, लोगों से कहा हमारी पहली प्राथमिकता गांवों का विकास करना है
राज्यपाल सी.पी राधा कृष्णन ने नक्सल प्रभावित पीरटांड़ के कई इलाकों का किया भृमण, विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल, लोगों से कहा हमारी पहली प्राथमिकता गांवों का विकास करना है
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : राज्यपाल सी. पी राधा कृष्णन ने शुक्रवार को नक्सल प्रभावित पीरटांड़ प्रखंड का दौरा किया और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. सबसे पहले राज्यपाल मधुबन स्थित तमिलनाडु भवन फीनचे और यंहा पर आयोजित लघु पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए. इसके बाद राज्यपाल सिंघपुर पंचायत पहुंचे ओर जेएसएलपीस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पारंपरिक लोक नृत्य के साथ राज्यपाल का स्वागत किया. इसके बाद राज्यपाल सिंहपुर में आंगनबाड़ी के केंद्र और स्कूल में बच्चों के बीच टॉफी बांटी. काफी देर तक बच्चों के साथ समय बिताया. इस दौरान राज्यपाल ने ग्रामीणों की बातों और उनकी समस्याओं को भी सुना और समस्याओं के समाधान कराने की बात कही. राज्यपाल ने सबसे पहले भारत माता को नमन किया. राज्यपाल ने कहा कि भले ही हमारे रिलीजन, भाषा अलग हो लेकिन हम सब भारतीय है और हम सब एक है. कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता गांव का विकास कराना है, लेकिन गावं के विकास में सबसे महत्वपूर्ण चीज सभी की एकजुटता होती है, अगर हम भी एकजुट रहेंगे तो विकास निश्चित होगी. इस बीच पंचायत प्रतिनिधियों ने स्कूल के चारदीवारी के निर्माण करने की बात कही. इस पर राज्यपाल ने कहा कि स्कूल की चारदीवारी सबसे जरूरी है, उन्होंने तुरंत डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को बिल पास कर बोन्ड्रीवाल कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे को परेशानी होती है तो तुरंत एसपी – डीसी को सूचना दें, एसपी के द्वारा वैसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है.
लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं रहती है, जिस कारण काफी संख्या में ऐसे ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है. इस बीच कई लोगों ने कहा कि सिंहपुर पंचायत में पानी की समस्या भी है, लेकिन इसपर किसी का ध्यान नहीं जाता है. इसपर राज्यपाल ने कहा कि सिंहपुर गावं में घर – घर तक पानी पहुंचेगी. कहा कि अगर इस गांव के विकास के लिए फंड नहीं है तक तुंरत फंफ दिया जाएगा. कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा हेल्थ स्कीम भी चलाई जा रही है उनका लाभ लें. कहा कि सिंहपुर पूरे राज्य में मॉडल के रूप में विकसित होगा, इसके लिए सभी को जागरूकता अभियान चलाने की जरूजत है.
राज्यपाल ने कहा कि सिंहपुर गांव को सिंगापुर के रूप में विकसित किया जाएगा. राज्यपाल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है वे डीसी को आवेदन देंगे तुरंत आवास योजना का लाभ मिलेगा. इसके बाद राज्यपाल पीरटांड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहुंचे जन्हा बच्चियों ने राज्यपाल का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बच्चियों से बातचीत की ओर उनका हाल जाना.