डीसी पहुंचे अनुमंडलीय अस्पताल, कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी का लिया जायजा
अनुमंडलीय अस्पताल के व्यवस्था पर भी जताई नाराजगी, दुरुस्त करने का दिया निर्देश
बरही- शुक्रवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने किया। उनके साथ डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन सरजू प्रसाद सिंह, एसडीओ पूनम कुजुर आदि मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान डीसी ने अनुमंडलीय अस्पताल के दूसरे तल्ले में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ाई के लिए तैयार वार्ड का निरीक्षण किया। वहीं ओपीडी कक्ष, टीकाकरण कक्ष, प्रसव कक्ष, निर्माणाधीन पोस्टमार्टम हाउस, अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहे मरम्मती आदि कार्यों का भी निरीक्षण किया। वही निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई कमियां देखी गई, जिसपर अस्पताल प्रबंधक पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी व्यवस्था को दुरुस्त करें, ताकि आम जनता को कोई भी परेशानी ना हो। वही चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर प्रसाद सिंह से पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं तैयार वार्ड में लगे पंखे को जल्द चालू करने, ऑक्सीजन सिलेंडर में लगें पाइप की साफ सफाई करने, जेनरेटर को भी जल्द ठीक करने का निर्देश दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण कार्य कर रहे संवेदक से जल्द से जल्द सभी कार्य को पूरा करने को कहा। वही अनुमंडलीय अस्पताल में मरम्मती का कार्य कर रहे संवेदक को आपातकालीन पथ से ट्रामा सेंटर तक पीसीसी पथ बनाने का निर्देश दिया। मौके पर सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर प्रसाद सिंह, नॉडल पदाधिकारी डॉ प्रकाश ज्ञानी, डॉ भैरव शंकर अग्रवाल, डॉ मेराजुल इस्लाम, डॉ एजाज, डॉ अमन कुमार, डॉ अनुभा कुमारी, बीपीएम नारायण राम, लिपिक पंकज कुमार आजाद, सोनी रविदास, विनय सिन्हा, कुलदीप कुमार आदि मौजूद थे।