चाणक्य आईएएस एकेडमी में यूपीएससी व जेपीएससी को लेकर अर्थशास्त्र की कक्षाएं 20 जनवरी से शुरू
नि: शुल्क पंजियन कराकर डेमो कक्षाओं का अभ्यर्थी उठा सकते हैं लाभ
चाणक्य आईएएस एकेडमी में यूपीएससी व जेपीएससी को लेकर अर्थशास्त्र की कक्षाएं 20 जनवरी से शुरू
अर्थशास्त्र के विशेष जानकार डॉ. यू. बी. सिंह लेंगे कक्षाएं
संस्थान में दी जा रही है दो दिनों की डेमो कक्षाएं
नि: शुल्क पंजियन कराकर डेमो कक्षाओं का अभ्यर्थी उठा सकते हैं लाभ
हजारीबाग: कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी के हजारीबाग शाखा में आगामी 20 जनवरी से अर्थशास्त्र की कक्षाएं शुरू हो रही है। उक्त जानकारी चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा व जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि देश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शिक्षक डॉ. यू.बी. सिंह अर्थशास्त्र की कक्षाएं लेंगे। वहीं शिक्षक डॉ. यू.बी. सिंह ने बताया कि दरअसल अर्थशास्त्र सिविल सेवा परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में करीबन 20 फीसदी प्रश्न केवल अर्थशास्त्र से पूछे जाते हैं। वहीं मेंस और साक्षात्कार में भी इसकी भूमिका काफी अहम होती है। अर्थशास्त्र की तैयारी को लेकर विशेष पुस्तक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दरअसल यूपीएससी और जेपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को विषय की प्रारंभिक ज्ञान रहती है, उन्हें अर्थशास्त्र को व्यवहारिक कैसे बनाया जाए, इसके बारे में बताया जाता है। उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्र की तैयारी एक स्टैटिजी बनाकर आसानी से की जा सकती है। ऐसे में अर्थशास्त्र की एनसीईआरटी की पुस्तक के साथ मार्गदर्शक और शिक्षक की आवश्यकता होती है, जो संस्थान के माध्यम से आसान बनाया जा सकता है और चाणक्य आईएएस एकेडमी बीते 30 वर्षों से यह लाभ देश भर के 24 संस्थानों में अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा रही है। हजारीबाग शाखा में भी राजधानी दिल्ली के विषय विशेषज्ञों की कक्षाएं आयोजित कराना वाकई स्थानीय विद्यार्थियों के लिए काफी लाभकारी है। बताते चलें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक, परास्नातक और पीएचडी की डिग्री हासिल कर वर्ष 2007 से चाणक्य आईएएस एकेडमी से जुड़े डॉ. यू.बी. सिंह अब तक राजनीति और अर्थव्यवस्था से जुड़ी 20 से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं, जिसे प्रभात प्रकाशन सरीखे देश के कई महत्वपूर्ण प्रकाशकों ने छापा है। अभी हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय संबंध नामक पुस्तक लिखी है, जिसकी चर्चा देश भर में है।
डॉ सिंह सिविल सर्विसेज टाइम्स जैसे नामचीन मासिक मैगजीन के संपादक रह चुके हैं और फिलहाल युनिक सामान्य अध्ययन को संपादित करने की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। साथ ही अर्थव्यवस्था परिदृश्य आज और कल मासिक मैगजीन के वर्तमान में संपादक भी हैं। ऐसे अर्थशास्त्र के विशेष जानकार से अर्थशास्त्र की तैयारी करना संस्थान के अभ्यर्थियों के सुखद अनुभव के साथ सफलता की कड़ी को मजबूत करने के समान होगा। संस्थान में दो दिनों की डेमो कक्षाएं भी अभ्यर्थियों को दी जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी नि: शुल्क पंजियन कराकर डेमो कक्षाओं का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही संस्थान के कार्यालय में आकर अर्थशास्त्र की संपूर्ण तैयारी को लेकर नामांकन भी करा सकते हैं। नामांकन जारी है।