आखिरकार कोरोना से जंग हार गए शिक्षक खलील अंसारी —
आखिरकार कोरोना से जंग हार गए शिक्षक खलील अंसारी ---
बरकट्ठा : प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय झींगी बराई के सहायक शिक्षक ख़लील अंसारी ग्राम घुसी बेड़ा,पूर्वी टुंडी, जिला धनबाद का निधन 2 मई को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज धनबाद में इलाज के दौरान अचानक हो गई। अंसारी 25 अप्रैल से बीमार पड़े थे ।
अंसारी पारा शिक्षक से सरकारी शिक्षक के रूप में 3 जुलाई 19 को प्रथम योगदान उत्क्रमित मध्य विद्यालय झींगी बराई बरकट्ठा में दिये थे। इनके दो पुत्र और दो पुत्री हैं ।
कम समय में इन्होंने अपनी कर्तव्य निष्ठता से पूरे गांव एवं प्रखंड में अमित छाप छोड़ी थी।अंसारी के निधन से पूरा विद्यालय परिवार एवं बरकट्ठा के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ बरकट्ठा इकाई ने श्री अंसारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे शिक्षा विभाग के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।साथ ही संघ इस अपार संकट में इनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहने की बात कही ।
शोक व्यक्त करने वालों में प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, रामकिशुन महतो, यमुना साव,राजेंद्र प्रसाद यादव, युगल ठाकुर, बाप्पी कर्मकार, राजीव कुमार दत्त ,हाफिज ,कुंदन मिश्रा, राजकुमार दास, संजय,कार्तिक पासवान, प्रताप,रोहित सेन ,अशोक,निरंजन प्रसाद,महेश प्रसाद चौधरी, दिनेश्वर महतो,मुरलीधर महतो, मोहम्मद रियाजुद्दीन, छत्रु प्रसाद, चायना चक्रवर्ती, सावित्री देवी, कलावती देवी, मनीषा कुमारी,शबाना शिरी, परमेश्वर प्रसाद,बाबूलाल यादव ,पवन कुमार, कौशर,सफाउल, संतोष कुमार, रितेश,शम्भू शर्मा ,गोपाल प्रसाद,जयलाल प्रसाद ,विनोद, छत्रुराम महतो,बालेश्वर साव, उत्तम तिवारी ,रामचंद्र प्रसाद,धनेश्वर,कीर्त्तन बराट,सुरेन्द्र,बासुदेव मंडल,शंकर प्रसाद,प्रदीप ,सहदेव मंडल ,बलदेव मंडल,रामकृष्ण प्रसाद ,विनय प्रसाद सिंह,हासिर मुजफ्फर ,मंजूबाला, कैलाश पासवान, यमुना बैठा ,नागेश्वर बैठा, दिनेश कुमार ,हीरालाल राणा समेत सम्पूर्ण प्रखंड के शिक्षक एवं शिक्षा कर्मी शामिल हैं।